बदायूं, फरवरी 7 -- नगर के मोहल्ला अकबराबाद में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली। कथा स्थल से शुरू हुई शोभायात्रा मोहल्ले के विभिन्न मंदिरों पर भ्रमण करती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंच कर विसर्जित हुई। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया। बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में युवाओं ने जम कर अबीर गुलाल उड़ाया। इसके बाद दिल्ली से आईं कथाव्यास रेखा शास्त्री ने कथा प्रारंभ की। परीक्षित की भूमिका में दर्शन लाल रहे। शोभायात्रा में नेत्रपाल मौर्य, रामवीर सिंह मौर्य, भोजपाल शाक्य, ओमप्रकाश, प्रभु दयाल, चंद्रपाल, लाल बहादुर आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...