नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा संवाददाता। भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर-19 के मैदान में आज (बुधवार) से शुरु होने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पहले मंगलवार को एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ सेक्टर 19 में विधायक पंकज सिंह ने शहर के अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ किया। शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई कलश यात्रा सेक्टर 19 में ही आकर समाप्त हुई। इस यात्रा में लगभग 750 माता बहनों ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश उठाकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे एवं नगाड़ों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । इस यात्रा के माध्यम से आज होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का संदेश दिया गया। यात्रा के संयोजक संजय...