अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री गोपाल जी महाराज बगीची में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव जी ने आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि गलत आदतों की वजह से कैसे धुंधकारी को प्रेत योनी मिली। गोकर्ण ने सात दिन की कथा सुनाकर उसे प्रेत योनी से मुक्ति दिलाई। इसके बाद कुंती, भीष्म स्तुति सुनाई। श्री भागवत की आरती कर कथा का विश्राम किया। कथा के आयोजनकर्ता ललित कुमार गुप्ता, भूपेश, शुभम, शैलेश, हरीश चंद्र, संजीव, निखिल, तोताराम, प्रफुल, नरेंद्र माहेश्वरी, आनंद माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, सुरेंद्र माहेश्वरी, राजेश राजपूत, रामेश्वर वार्ष्णेय, धर्मवीर शर्मा, राजेंद्र वार्ष्णेय आरती, शिवांगी, बबिता, जुली, अंजू समीक्षा माहेश्वरी, ...