बहराइच, मई 12 -- नवाबगंज। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया। नवाबगंज में स्थित बाबा श्री मंगली नाथ मंदिर में शुरू किया गया। प्रथम दिवस पर रवि गिरि महाराज ने श्रद्घालुओं से सामाजिक बुराइयां त्यागकर नेक कार्य करने तथा गौ सेवा के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पांडव कालीन मंदिरों में श्रीमद्भागवत कथा सुनने का विशेष महत्व है। कथा का श्रवण करने से व्यक्ति को शांति मिलती है वहीं यह उनके परिवार के लिए पुण्यदायी भी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रद्घा भाव से भागवत श्रवण करना मानव को सुख समृद्घि की प्राप्ति होती है एवं देवच, पितृ तथा ऋषि गण खुश होते है,भागवत सुनने से उन्हें इन ऋणों से मुक्ति मिल जाती है। कहा कि लोग अपनी संस्कृति व सभ्यता को भूलते जा रहे हैं। मुख्य यज्ञमा...