चतरा, सितम्बर 27 -- कुंदा, प्रतिनिधि। नवरात्रि के अवसर पर नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति कुंदा की ओर से गुरुवार देर शाम श्रीमद् भागवत कथा व झांखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने फीता काटकर जबकि कुंदा पंचायत मुखिया मनोज कुमार साहू समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया.संचालन शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया.उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दिया.इस दौरान ठाकुर बाबा के पूजन-आरती के बाद वृंदावन से आयी कथा वाचिका सुश्री पंडित अंजना किशोरी जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भागवत महापुराण के महत्व से अवगत कराया.उन्होंने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को दिव्यता की ओर ले जाने वाला आध्यात्मिक पथ है.इस अवसर पर कतरास के सुप्रसिद्ध झा...