गोंडा, अप्रैल 30 -- मनकापुर। भागवत कथा श्रवण मात्र से यहां का जन्म लोक सुधारने के बाद मृत्य लोक भी सुधर जाता है तथा मृत्य लोक में में भी उन्हें सुख की अनुभूति प्राप्त होती है। यही नहीं मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह बातें अयोध्याधाम से पधारे गायत्रीनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पंडित कृष्ण देव शुक्ल शास्त्री ने कही। अयोध्याधाम से पधारे विद्वानों की संगीतमयी भागवत कथा सुनने के लिए स्थानीय लोग के अलावा दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं। कथा व्यास ने राजा परीक्षित के बारे में बताते हुए कहा कि जब राजा परीक्षित को श्रृगी ऋषी ने श्राप दे दिया तो राजा ने राजपाठ छोडकर गंगा नदी के तथ पर तपस्या करने चले गये। स्वामी ने भागवत कथा सुनायी और बताया कि श्रवण मात्र से उन्हे स्वर्ग की प्राप्ति हुई। भागवत कथा के मुख्य यजमान पूर्व कृषि अधिकारी राज किशोर...