विकासनगर, मई 16 -- महासू धाम हनोल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तहत शुक्रवार को कथा वाचक ने कहा कि धर्म को जानने और समझने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य विजय कृष्ण महाराज ने सती प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान भोले का विवाह भी अद्भुत था। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। भगवान शिव की बारात में भूत-प्रेत, पिशाच, देव, दैत्य, गन्धर्व, नाग, किन्नर, यक्ष, ब्रह्मराक्षस, असुर आदि सभी शामिल थे। कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मुख्य रूप से आध्यात्मिक विकास, भगवान के प्रति भक्ति और ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह कथा सुनने से मन शांत होता है और लोगों को जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा की उपय...