मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हसौली गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठवीं संध्या मंगलवार को पंडित अरूण कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण एवं रूक्मिणी विवाह की कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिए। उन्होंने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। श्रीकृष्ण ने गोपियों की कामना पूरी करने का वचन दिए एवं महारास रचाकर सभी की मनोकामना पूर्ण किए। सभी गोपियां परमधाम में चली गयी। श्रीकृष्ण एवं रूक्मिणी के विवाह की कथा श्रवण से मनुष्य का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है। भागवत भगवान की कथा जीव को परमात्मा के करीब ले जाती है। साथ ही अन्तकाल में जीव का कल्याण होता है। वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। इस दौरान श्रीकांत दूबे, राकेश्वर दूबे, उमेश कुमार, प्रताप नारायण दीक्षित, मंजू दूबे,...