संभल, अक्टूबर 12 -- काफूरपुर। विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव हरिपुर मिलक में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ हुआ। उसके बाद में कथा वाचक हितेश मृदुल शास्त्री के नेतृत्व में विधिवत रूप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कथा स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों और नारों के साथ नाचते-गाते आगे बढ़े। ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। जिससे पूरा गांव भक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। कलश यात्रा के उपरांत कथा वाचक हितेश मृदुल शास्त्री ने श्रीमद्भागवत महापुराण का माहात्म्य सुनाते हुए कहा कि यह ग्रं...