मधुबनी, फरवरी 22 -- बासोपट्टी, निसं। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के झिटकोहिया गांव में वृंदावन से आए कथावाचिका परमपूज्य सुमन किशोरी जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पूरी धार्मिक परंपरा के साथ शुभारंभ किया गया। भागवत कथा का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया। उद्घाटन बीडीओ अजित कुमार, अंचलाधिकारी कुमारी, पीओ मनरेगा दिनेश कुमार, कटैया मुखिया रिंकू देवी, सरपंच रिंकू देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कलश यात्रा झिटकोहिया गांव के कथा स्थल से झिटकोहिया, कटैया, महथौर स्थित तालाब का परिक्रमा करते हुए शिव मंदिर के निकट तालाब में कलश में जल ग्रहण किया गया। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर धार्मिक परंपरा को निभाते हुए कथा स्थल पहुंचे। भागवत कथा की पूजा अर्चना की ओर पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। ...