दुमका, मार्च 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के बनवारा पंचायत अंतर्गत बांधडीह गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथापंडाल में भागवत भक्तों की भीड़ निरंतर उमड़ रही है। कथा वाचक पंडित संजयानंद झा ने श्रीमद्भागवत कथा को ईश्वर के साक्षात्कार एवं ज्ञान, वैराग्य तथा भुक्ति मुक्ति का साधन बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने एवं सुनकर अनुकरण करने से जीवन में गृहस्थ धर्म में रहकर भी मनुष्यों को धर्म,अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यह कथा परमहंस संहिता है। जिसका गान सुखदेव जी ने जीवों के कल्याण के लिए इस कलयुग में किया है।इस मौके पर कथावाचक एवं उनके साजिंदों के द्वारा गाए भजनों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। भजन को सुनकर श्रद्धालु महिलाएं झूमती रही और भावविभोर होकर करताली देते हुए भक्ति भाव ...