मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। श्री शंकर गोशाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गांव से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान कई साधु संत पहुंचे। अयोध्या के भगवान शरण महाराज जी और निभा भारती ने कहा कि चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद यह मानव शरीर प्राप्त हुआ है, इसका उपयोग सत्य के मार्ग पर चलने में करना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से भगवान के प्रति भक्ति जागृत होती है। संसार में व्याप्त मोह-माया में फंसकर मनुष्य अपना अमूल्य जीवन नष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर अनेक जन्मों के पुण्यों का फल है। इसका उद्देश्य परमात्मा के चरणों का आश्रय लेकर सदाचारी जीवन जीना और मोक्ष प्...