मेरठ, मई 2 -- मेरठ। संवाददाता माधवपुरम मंशा देवी मंदिर में तेजस्वी शंकराचार्य सेवा समिति के तत्वावधान में कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा गुरुवार को संपन्न हो गई। कथावाचक रामधन भारद्वाज ने सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित का वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण ने मित्र सुदामा के चरण धोकर अपना आसन दिया और उनके सभी कष्टों को दूर किया। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। राजेश कोरी ने पूजन कराया। सुनील शर्मा, बोबी बंसल, सतीश कुमार अग्रवाल, अजय शर्मा, सुनील गोयल, देवांश अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...