गिरडीह, मई 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अरगाघाट में चल रहा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चौथे दिन गुरुवार को पूर्व की भांति श्री भागवत जी की आरती के पश्चात शुरू हुई। कथा के चौथे दिन आचार्य रवींद्र कृष्ण महाराज के द्वारा राम जन्म और श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गयी। जिसे सुनने के लिए राम व कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ी। गुरुवार को भागवत कथा सुनने गिरिडीह के आलावा बोकारो और देवघर से भी भक्त अरगाघाट पहुंचे हुए थे। आचार्य श्री के मुख से कथा को सुनकर सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो गए। कथा के बीच-बीच मे जब भी महाराज द्वारा भजन गया जाता लोग उनके भजनो पर नाचने को विवश हो जाते। भागवत कथा से अरगाघाट का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। सुबह अरगाघाट दुर्गामंडा में पूजा होती है और शाम को उसरी नदी तट पर कथा कही जाती है। आचार्य श्री ने अरगाघाट की तुलना गोकुल और मथुर...