पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज के वर्मा कॉलोनी शरणार्थी टोला में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर आसपास का गांव आध्यात्मिक रस से सरोवार है। वहीं श्रद्धालुओं के उमड़ते सैलाब ने आस्था की अदभूत मिसाल कायम की है। इस मौके पर कथावाचक उज्जैन से पहुंचे संत श्रीगोविंद दासजी महाराज की अमृतवाणी के सागर में हर कोई डूबा नजर आया। उन्होंने भागवत कथा में ज्ञान यज्ञ महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा में आने से ज्ञान और बुद्धि मिलती है। मनुष्य के अंतर्मन में ज्ञान का प्रकाश फैलने के बाद दुर्गुणों का अंत हो जाता है। मानव का कल्याण होता है। ज्ञान की रोशनी में अंतरात्मा में प्रकाश का अनुभव करने के बाद सांसारिक बंधनों से स्वत: मुक्ति मिल जाती है। जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। वहां सुख, समृद्...