बिजनौर, सितम्बर 9 -- किरतपुर। नगर के एक बैकट हाल में चल रही भागवत कथा सुनने गई नगर की तीन महिलाओं के गले की चैन किसी महिला ने चोरी कर ली। महिलाओं के गले से चैन चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पीड़ित की ओर किरतपुर थाने में चैन चोरी की तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर में भागवत कथा चल रही है। वहां पर कथा सुनने गई तीन महिलाओं की चैन चोरी हो गई। जिसका पता उन्हें कुछ देर बाद चला। अरविंद कुमार ने सोने की चैन चोरी होने की तहरीर दी है । जिसमें कहा गया है उसकी पत्नी अलका अग्रवाल कथा सुनने गई थी। वहां पर किसी अज्ञात महिला ने उनकी पत्नी अलका अग्रवाल व दो अन्य महिलाओं सोनम अग्रवाल पत्नी शोभित अग्रवाल व दीक्षा खन्ना पत्नी कमल खन्ना की गले में पहनी सोने की चैन चोरी हो गई। ...