मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित गीता घाट आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा की अमृत ज्ञान की वर्षा करते हुए हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत जीवन के गहन दार्शनिक सत्य, भक्ति मार्ग और मोक्ष की प्राप्ति का मार्गदर्शन प्रदान करती है। कथावाचक ने कहा कि कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है। भागवत भक्ति की पराकाष्ठा सिखाती है, जहां गोपियां कृष्ण प्रेम में लीन होकर आत्मा की एकता अनुभव करती हैं।भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, जीवन दर्शन है। यह पर्यावरण संरक्षण भी सिखाता है, जैसे गोवर्धन पूजा में प्रकृति पूजा। सच्चा ज्ञान भक्ति से ही मिलता है। ऐसे आयोजनों से भारत की आध्यात्मिक विरासत जीवित रहेगी। सच्ची खुशी भौतिक सुखों में नहीं, बल्कि आत्मिक शांति में ...