रामपुर, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के मिलक याकूब अली गांव स्थित प्राचीन शिव में मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर शनिवार को कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। कलश विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु डीजे पर चल रहे धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए कलश विसर्जन को रवाना हुए। भजनों पर भक्तों का खूब धमाल दिखाई दिया। आयोजक गनेशी लाल ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया किया गया था।बरेली से आये शिब्बू गिरी महाराज ने कथा का प्रवचन किया। शनिवार को पूर्णाहुति के बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान चेतराम, सुक्खी भगत,कौशल दास,किशन लाल, झम्मन लाल,गनेशी आदि रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...