आगरा, नवम्बर 27 -- मार्गशीर्ष मास में तीर्थ नगरी सोरों के लहरा में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ है। बुधवार को कलश यात्रा के बाद कथा के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी हुईं। कथावाचक ने भागवत कथा के श्रवण को सभी पापों का नाश करने वाला बताया। बुधवार को कथा के शुभारंभ से पूर्व लहरा के लहरेश्वर मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गांव में भ्रमण के बाद कथा स्थल पर कलशों की स्थापना की गई। वृंदावन से आए कथा वाचक निदान महाराज ने कथा का रसपान कराया। कथावाचक ने बताया कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। इस मौके पर भोपाल से आए राजेंद्र शर्मा, नीरज, सौरभ, ऋषभ, अरुण सक्सैना, सर्वेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हि...