टिहरी, मई 13 -- जौनपुर ब्लॉक के ग्राम किटगांव में आयोजित सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा का हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन हो गया है। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य सतीश चंद्र वात्सल्य ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा को ध्यान पूर्वक सुनने व मनन करने से मनुष्य के कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं और उसे आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होने लगती है। उन्होंने कहा कि, इस कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा एक अमृत के सम्मान है, जिसमें मनुष्य जीवन की विषम से विषम समस्याओं का समाधान छिपा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक आयोजन समय-समय पर निरंतर होने चाहिए, जिससे क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि व धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ने लगती है। इस अवसर पर गढ़वाली रामायण के रचयिता देवेंद्र प्रसाद चमोली ग्राम प्रशासक विमल नौटियाल, राजेश नौटियाल, रतमणि भट्ट, रमे...