भागलपुर, मई 4 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। संसार में श्रीमद भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। इस कथा का श्रवण सभी श्रद्धालुओं को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से करना चाहिए। जहां भागवत कथा होती है वहां का वातावरण पवित्र हो जाता है। ये बातें शादीपुर हरीशपुर में चल रहे महारुद्र यज्ञ में श्रीमद भागवत कथा वाचन करते हुए स्वामी अभयानंद अभिषेक ने कही। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने और सुनाने वाले दोनों को शुद्ध एवं निस्वार्थ होना चाहिए तभी कथा श्रवण का पूर्ण लाभ मिलता है। कथा श्रवण से सारे पाप धुल जाते हैं। इस दौरान चित्रकूट से पधारे कलाकारों ने आकर्षक झाकियां प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...