रांची, सितम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा की ओर से अग्रसेन भवन में श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण से कलशयात्रा निकाली गयी जो अग्रसेन भवन आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कलशयात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से कथा स्थल पहुंची जहां पर व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत को विराजमान कर यजमानों द्वारा पूजन किया गया। कथा के पहले दिन कथा वाचक चैतन्य मीरा ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने और श्रीमद् भागवत कथा को जीवन में उतारने के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस कथा को यदि हम पूर्ण नियम के साथ श्रवण करते हैं तो जीवन में सदमार्ग और आपसी प्रेम सामंजस्य को बनाए रखना आसान होगा। निवर्तमान राष्ट्...