भागलपुर, मई 15 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि बिहार झारखंड के ठीक सीमा पर स्थित शंकरपुर गांव में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्निप्रवेश के साथ शुरू हो गया। जिससे वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इसके अलावा श्रीमद्भागवत का शुभारंभ भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, मुखिया कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी गर्गाचार्य जी महाराज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। कथा वाचिका साध्वी पूजा शर्मा और सरस कथा वाचिका साध्वी अंजलि शर्मा ने भागवत कथा के माहात्म्य पर प्रकाश डाला। कहा कि भागवत कथा श्रद्धा और भक्तिभाव से सुननी चाहिए। क्योंकि जहां यह कथा होती है वहां की धरती पवित्र हो जाती है। कथा श्रवण करने ईश्वर भी आते हैं।

हिंदी हि...