मुरादाबाद, जुलाई 6 -- क्षेत्र के ग्राम शेरपुर पट्टी तालमपुर में मनोकामना सिद्ध कुटी चरण दासी संत समागम श्री श्री 108 श्री रामदास बाबा जी के स्थान पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में रविवार को वृंदावन धाम से आए हुए कथावाचक आचार्य सर्वेश्वर शरण महाराज ने अपने प्रवचन में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथावाचक ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अपने बाल्यकाल से ही नटखट प्रवृत्ति के रहे। बाल्यावस्था में भगवान श्री कृष्णा गोपियों को काफी परेशान किया करते थे तथा उनकी मटकी से माखन चुरा कर भी खा जाते थे। इसके साथ ही गोपियों को पनघट पर भी काफी तंग किया करते थे तथा जो गोपियां मटकी में पानी भरकर लाती थीं, उनकी मटकियों को भी तोड़ दिया करते थे। श्री कृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो ...