दुमका, मई 8 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिलठा बी में मां लक्खी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास अमृता त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। श्रीमद्भागवत कथा का छठे दिन सर्वप्रथम कथा वाचिका द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की गणेश वंदना विधि विधान से शुभारंभ कराया। छठे दिन कथा में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया। कथा वाचिका अमृता त्रिपाठी ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के ...