मऊ, जुलाई 7 -- घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय भागवत कथा में शनिवार को फुलवारी की रामकथा का सजीव वर्णन किया गया। कथावाचक भगवान राम और अनुज लक्ष्मण द्वारा जनकपुर नगर दर्शन एवं फुलवारी प्रसंग का इलाहाबाद से आये कथावाचक विजय कौशिक ने रसपान कराया। कथा के दौरान बताया कि जनकपुर पहुंचे राजा राम व भाई लक्ष्मण दोनों ने गुरु विश्वामित्र से राजा जनक की फुलवारी देखने का अनुरोध किया। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाते ही दोनों राजकुमार फुलवारी देखने पहुंचते हैं। जहां उनकी मुलाकात जनक दुलारी माता जानकी से होती है। मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित संत देवरहा बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल स्थित राम जानकी मंदिर पर हर साल आषाढ़ मास की सप्तमी तिथि से प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया...