मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- गायघाट,एक संवाददाता। जारंग बुढ़िया माई स्थान में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का समापन मंगलवार को हो गया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा व्यास पंडित मनीष पराशर महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा व्यास ने कृष्ण-सुदामा प्रसंग से सच्ची मित्रता को स्वार्थ, धन और पद से ऊपर बताया। उन्होंने वर्तमान समाज में बढ़ती भौतिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में भी यदि हम कृष्ण-सुदामा जैसी मित्रता और सरलता को अपनाएं तो जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने सात दिनों तक चली कथा से प्राप्त होने वाले आध्यात्मिक और नैतिक लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। पंडित मनीष पराशर महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की कि कथा को केवल सुनना ही नहीं, बल्कि उसक...