बक्सर, जून 5 -- जन्मोत्सव जय कन्हैया लाल की जैसे जयघोष से गूंजायमान हो उठा इलाका स्थानीय ग्रामीण व दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी नावानगर, एक संवाददाता। केसठ-सोनवर्षा मार्ग स्थित डिहरा शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक शैलेश बापूजी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया। इस दौरान पूरा पंडाल जय श्रीकृष्ण, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जैसे जयघोष से गूंजायमान हो उठा। श्रीकृष्ण जन्म की झांकी देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा स्थल को फूलों व रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया है। श्रद्धालुव भक्त बाल गोपाल के जन्म पर जमकर झूमे। पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। कथावाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार बढ़ता है, तो भगवान...