जौनपुर, मार्च 23 -- शाहगंज। जौनपुर नगर के पक्का पोखरा गुरुधाम स्थित ठाकुर जी रामजानकी मंदिर पर विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा व्यास पंडित गोपीनाथ शास्त्री ने कंस के अत्याचार व श्री कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया। कथा व्यास शास्त्री ने मुख्य रूप से श्री कृष्ण के जन्म की लीला का वर्णन किया। इस दौरान भक्त सोहर गाते हुए श्रोतागण नाचते- झूमते दिखे। कथा व्यास व सहयोगियों द्वारा भारी मात्रा में भक्तों में खिलौने, टॉफियां, लड्डू सहित अन्य मिठाइयां वितरित की गई। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ पांचवे दिन का आयोजन का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...