मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- गोविंद नगर स्थित बालाजी के मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास ध्रुव आचार्य ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने बताया श्री कृष्ण का अवतार ही धरती को पापों से मुक्त करने और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। उन्होंने भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने के लिए विवश कर दिया। व्यवस्था में राजेश्वरी रानी, दीपिका गुप्ता, मनोरमा सैनी, सुनीता, राजेंद्र गुप्ता, सुनील शर्मा, दीपक सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...