रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर में महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथावाचक देवी सिया दासी ने श्रीकृष्ण के जीवन और गीता उपदेश के माध्यम से भक्तों को धर्म, भक्ति और कर्म का महत्व समझाया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा में भाग लिया और व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है। ठुकराल को आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज पांडेय, रामकुमार, जितेंद्र तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय, मयंक तिवारी, रामु चतुर्बेदी, धुरु देव, अनिल यादव, रामबिलास, सुभेन्दु परासर, सतपाल, राजेश मिश्रा, ब्रामदेव तिवारी, किरन तिवारी...