रुडकी, सितम्बर 12 -- सेवा सहयोग समिति गणेशपुर के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन शुक्रवार को श्रद्धा भाव से किया गया। जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत महिमा के बारे में बताया। कथा प्रसंग में महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने गोवर्धन लीला, गोचारण लीला तथा आकाश, बकासुर और अघासुर जैसे अनेक असुरों के संहार का उल्लेख करते हुए भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान ब्रज में नंदोत्सव का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिससे पंडाल में भक्ति और उत्साह का माहौल बन गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, रविंद्र गुप्ता, रामकुमार हरित, प्रियांशु कुमार, अमित धीमान, अतुल वशिष्ठ, ईश्वर दयाल...