देवरिया, अप्रैल 15 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागवत कथा में यजमान के परिजनों समेत श्रद्धालुओं पर लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। यजमान की तहरीर पर चार नामजद समेत 9 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर तिवारी गांव निवासी अनिल तिवारी के यू भागवत कथा के पांचवें दिन यानी शनिवार की रात गांव के ही कुछ युवक महिला श्रद्धालुओं पर छींटाकशी कर रहे थे। यह देख अनिल तिवारी और उनके परिजनों ने युवकों को वहां से हटा दिया। युवक घर वापस चले गए। कथा के समापन पर परिवार के लोग प्रसाद वितरण कर रहे थे। इसी दौरान योजना बना कर कथा स्थल पर पहुंचे आरोपी युवकों और उनके परिजनों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर धावा बोल दिया। आरोपियों ने ...