सहारनपुर, सितम्बर 12 -- इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन जानकारी दी गई कि कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो 2026 के अंत तक पूर्ण होगा। करीब 200 करोड़ की लागत से 6 एकड़ भूमि पर बन रहा यह मंदिर रथ के आकार का है, जिसके आगे चार अश्व स्थापित होंगे। मंदिर की ऊंचाई 165 फीट होगी। मिशन कंपाउंड स्थित खेमका सदन में आयोजित कथा में इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्म की लीला का अत्यंत मनोहारी प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर सभी भक्त भावविभोर हो उठे। कथा स्थल "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" की गूंज से भक्तिमय हो गया और उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने लगे। इस अवसर पर कृष्ण झांकी भी सजाई गई। इस अवसर पर मुख्य यजमानअशोक गुप्...