उन्नाव, मई 4 -- हिलौली। क्षेत्र के रौताना मोहल्ले में भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री महाराज ने कहा की जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। कथा के दौरान फूलों की होली खेली गई। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान जंगली, अन्नू, बचान, श्रीराम, पुन्नू, जुग्गीलाल, पवन, रोहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...