सीवान, फरवरी 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के दुर्गा चौक नखास के काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दौरान प्रत्रकार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारी राधा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण की महत्ता पर प्रकाश डाला। समाजसेवी प्रकाश कुमार सिंह ने पुजा व आरती कर प्रवचन की शुरुआत कराई। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन संस्कार व संस्कृति की द्योतक है। वसंत के आने से प्रकृति व संत के आगमन से संस्कृति बदल जाती है। इसलिए संत का सानिध्य होना आवश्यक है। वहीं कथावाचिका ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है। निर्मल मन व स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करना चाहिए। श्रीमद्भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है। इससे मनुष्य को प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत श्...