सुल्तानपुर, मई 5 -- चांदा। ब्लॉक के महारानी पश्चिम गांव में संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास पं. प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत वेदों का प्राण तत्व है, दूसरे दिन के प्रसंग में वो अमर कथा, परीक्षित का प्राकट्य,भीष्म का उपदेश के प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थी ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है। निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की भागवत कथा श्रवण से मनुष्य को परमात्मा की प्राप्ति होती है। भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य को प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है। इस मौके पर पंडित अमरनाथ मिश्र, हर्ष नारायण पाण्डेय, सभापति मिश्र, साधू दुबे, प्रताप नारायण ओझा विजय मिश्र आदि ने कथा का श्रवण किया।...