कानपुर, दिसम्बर 19 -- अकबरपुर के अयोध्यापुरी मैदान में सात दिवसीय भागवत कथा में आचार्य मनीष तिवारी ने श्रीकृष्ण बाललीलओं का वर्णन किया। तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। कथा सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कथावाचक आचार्य मनीष तिवारी ने अपने प्रवचनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कहाकि भगवान श्रीकृष्ण को मारने जब पूतना आई तो पहले उन्होंने पहले तो उसका विष पिया, इसके बाद दूध, फिर उसके प्राण पिये। इससे वह तिलमिलाकर बाहर की ओर भागी और श्रीकृष्ण को छोड़ने का प्रयास किया, लेकिन श्रीकृष्ण ने उन्हें पकड़े रखा, जिससे उसकी मृत्यु हुई। बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने उसका इसलिये उद्धार किया क्योंकि पूतना ने उन्हें अपना दूध पिलाया था। इस दौरान परीक्षित राजेंद्र शुक्ल, सागर शुक्ल, साधना शर्मा, शिवांश, ओमजी शुक्ल, अनमोल शर्मा, शोभा सक्सेना, रामप्यार...