बिहारशरीफ, मई 27 -- भागवत कथा मात्र धार्मिक आयोजन नहीं, आत्मा के जागरण का महत्वपूर्ण साधन : महाराज भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा शहर के आनंद पथ में 2 जून तक होगा कार्यक्रम फोटो: कलश बिहार : बिहारशरीफ में मंगलवार को कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के नाला रोड में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा धनेश्वरघाट तालाब से भक्तिमय वातावरण में प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और कथा स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए। वृंदावन से आए कथावाचक श्याम शुभम जी महाराज ने कहा कि दो जून तक प्रतिदिन शाम में कथावाचन होगा। भागवत कथा मात्र एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह आत्मा के जागरण का एक महत्...