लखनऊ, नवम्बर 28 -- श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कॉलोनी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में शुक्रवार को कथा व्यास आचार्य पंडित गोविंद मिश्रा ने सुखदेव जी और महाराज परीक्षित के जन्म प्रसंग का अत्यंत मार्मिक और प्रेरणादायी वर्णन किया। कथाव्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धर्मग्रंथ ही नहीं, बल्कि मानव जीवन का संपूर्ण मार्गदर्शन है। उन्होंने बताया कि परमज्ञानी श्री सुखदेव जी का जन्म स्वयं भगवान शिव के अवतार रूप में माना जाता है, जिन्होंने संसार से निर्लिप्त होकर ज्ञान की साधना को जीवन का आधार बनाया। सुखदेव जी का राजमहल में प्रवेश, राजा परीक्षित को उपदेश और मोक्षमार्ग का ज्ञान देना दर्शाता है कि भक्ति और ज्ञान का संगम समाज को दिशा देने में कितना महत्वपूर्ण है। आचार्य ने परीक्षित जन्म प्रसंग के माध्यम से यह समझाया कि जब...