घाटशिला, नवम्बर 11 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित नामोपाड़ा के रासमंच में सार्वजनिक रास मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा व्यास सुश्री आरती किशोरी ने कहा कि जीवन का सच्चा सुख भगवान के चरणों में है। भागवत कथा जीवन के लिए अमृत रूपी औषधि है। इसलिए मन लगाकर भागवत कथा का श्रवण करें। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम की महिमा अपरंपार है और इसे सभी धार्मिक ग्रंथों और संतों द्वारा सर्वोच्च महत्व दिया गया है। यह एक सरल और शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसके कई लाभ हैं। भगवान के नाम का नियमित जप मन को शांत करने, चिंता, तनाव और भय को कम करने में मदद करता है। जैसे-जैसे मन नाम जप में लगता है, बाहरी अशांत...