देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पवित्र मन व पूर्ण श्रद्धा से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने वाले मनुष्य के मन से मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है और राम कथा श्रवण करने से मनुष्य को मर्यादित जीवन जीने की कला आती है। यह बात शनिवार को डांडी बड़कोट में प्रभात पंवार व अलका पंवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कथा पांडाल में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर धस्माना ने कथा व्यास संत रसिक महाराज को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, जिला अध्यक्ष परवादून कांग्रेस मोहित उनियाल भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...