शामली, नवम्बर 11 -- श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह मे कथा व्यास विशाल ने श्रद्धालुओ को कथा का श्रवण कराते हुए बताया की, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। कथा मे कालिया नाग एवं भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला के प्रसंग को आगे बढाया।कि किस प्रकार से इन्द्र द्वारा कुपित होकर भारी वर्षा जलालाबाद के ग्राम नागल मे चल रही श्रीमदभागवत कथा मे कथा व्यास विशाल ने श्राताओ को बताया कि े जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है। श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से ...