शामली, मई 12 -- श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास चन्द्र किरन महाराज ने श्रद्धालुओ को कथा का श्रवण कराते हुए कहा की, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है। नगर के मोहल्ला हकीमान मे हनुमान मंदिर मे चल रही श्री मद भागवत कथा का सार बताते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म मनुष्य जीवन के उद्धार के लिए हुआ है। कंस ने उनके जन्म लेने को रोकने के लिए अथक प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाया। अंत में अपने पापों का घड़ा भरने पर श्रीकृष्ण के हाथों मरकर मोक्ष की प्राप्ति की। उन्होंने बताया मनुष्य जीवन सबसे उत्तम माना...