पलामू, मई 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर के लहलहे में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में गुरुवार की रात में श्री कृष्णा लीला का चित्रण वृंदावन के कलाकारों ने किया। कथावाचक पंडित स्वामी मारुति किंकर जी महाराज नें भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला का वर्णन किया। भगवान कृष्ण के अवतरित लेने के बाद मौत की घाट उतारने के लिए सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने के कोशिश में भगवान श्रीकृष्ण ने उसे मौत के घाट उतार दिया। किंकर जी महाराज ने भजन गाकर श्रोताओं को भाव- विभोर कर दिया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी एवं लीला का बखान किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाएं तथा अन्य लोग भगवान के भजन पर झूमते गाते नजर आए। आयोजक विवेकानंद त्रिपाठी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के ...