दुमका, फरवरी 17 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के कुण्डाडीह गांव में रविवार को अगामी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी 22 मार्च से 28 मार्च तक 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करना सुनिश्चित की गई। जिसकी तैयारी को लेकर गठित समिति द्वारा बैठक में तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं इसकी सफलता के लिए बजट, प्रचार प्रसार पंडाल, आदि योजना बनाया गया। इस मौके पर कुंडाडीह, बाबुकदेली, लक्ष्मीपुर, हल्दीपट्टी मचाडीह आदि आसपास ग्राम के कथा प्रेमी काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...