हापुड़, जून 4 -- श्रीमद् भागवत कथा पापों से मुक्ति और मनोवांछित फल देने के साथ ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करने वाली है। पौराणिक गढ़ गंगानगरी की बागवाली कालोनी और प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के तृतीय दिवस में धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलने की महिमा का गुणगान किया गया। वृंदावन से आए व्यास रुद्र कृष्ण ठाकुर और यश कृष्ण आचार्य ने प्रवचन करते हुए कहा कि भागवत कथा ज्ञान दायिनी है। जो पापों से मुक्ति और मनोवांछित फल के साथ ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करती है। व्यास ने नारद जी के पूर्व चरित्र का वर्णन करते हुए बताया की नारद जी पिछले जन्म में एक दासी पुत्र थे, लेकिन संतों के संग रहकर उनकी सेवा के प्रभाव से हरि भगवान की होने पर उन्हें कृपा से नारद का जन्म मिला। इसलिए अच्छी ...