मैनपुरी, जून 10 -- ग्राम जसवंतपुर में आयोजित भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक रोहित शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपनी लीलाओं से सभी का मन मोह लेते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थीं। मां उन्हें कहती थीं कि प्रतिदिन तुम माखन चुराकर खाते हो। कृष्णा तभी माता को मुंह खोलकर दिखाते थे और बोलते थे कि मैया मैंने माखन नहीं खाया। मंगलवार कथावाचक ने कहा कि भगवान कृष्ण के माखन चुराने पर गोपियां भी बुरा नहीं मानती थीं। गोपियां भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए व्याकुल होकर माता यशोदा से उनकी शिकायत करने पहुंच जाती थी। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा जीवन का सार है, जो हमें ज्ञान, भक्ति और वैराग्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इसके श्रवण से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है और वह मोक्ष की ओर अग्रसर होता है। कथ...