सहारनपुर, मई 5 -- सरसावा। कस्बे में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने का आधार है। रविवार को अंबाला रोड स्थित श्री अखण्ड सत्संग भवन मंदिर में सप्तदवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कस्बे में बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकालकर हुआ। जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लिए भक्ति गीत गाती हुई चल रहीं थीं। कथा वाचक बाबा पूर्णानंद सुमन जी ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। आचार्य नितिन दीक्षित, कृष्ण गोपाल गुंबर, भोला कत्याल, अनिल कांबोज, सभासद राजेश चावला, सोनू शर्मा,पवन कांबोज,उषा...