घाटशिला, दिसम्बर 25 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ गुरुवार को नरसिंगगढ़ अग्रसेन भवन में हुआ। इस मौके पर 108 महिलाओं की कलश यात्रा से निकाली गयी। महिलाएं 10 भुजा मंदिर से मंत्र द्वारा पूजित जल कलश को लेकर यज्ञ स्थल तक नाचते-गाते जुलूस की शक्ल में पहुंचीं। कलश पूजन एवं स्थापना के बाद भक्तों को जलपान भी कराया गया। कथावाचक पंडित विजय गुरु जी चेन्नई वाले के मुखारविंदों के साथ प्रथम दिन का श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भागवत महात्म कथा के साथ प्रारंभ की गई। पंडित जी ने मानव जीवन में भक्ति की शक्ति और भाव के विषय पर विस्तार से विचार रखा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। यह मोक्ष प्राप्ति का सबसे सुलभ मार्ग माना गया है। भागवत कथा के श्रवण से हृदय...